Why Transmission line voltage is high ??

 Why  Transmission   line voltage  is high ??





Transmission line के voltage को हम high क्यो रखते है ऐसा क्यों होता है कि transmisstion line के voltage 132 KV २२० KV 4oo KV रखने की क्या आवश्यकता है   


हम जानते है  की power plant पर mostely जो  electricity उत्पादित ( Generate) होती है । Normally 6.6 kv या 11 kv voltage level पर होती है तो ये चीज तो clear है की जो Generating voltage है वह 6.6 kv या 11 kV की रेंज मे रहता है। लेकिन जब transmission की बात आती है तो उस समय problem यह है कि हम long distance transmission करते है। कभी कभी २००० KM से ज्यादा power को transmit करना पड़ता है तो ऐसे मे challange यह आता है की यदि आप  long distance के लिए 11 kv पर ही power transmit करते है। तो आपका sending end पर जितना voltage होगा उतना Reciving end में नही मिलता


 

इसका कारण यह है कि transmission line मे हम जो conductors Use करते है। उनके खुद के internal resistance के कारण voltage का Drop होता है। 


इसका Resion यह है कि जो resistance होता है  वह length के directly proportional होता है 


तार की लम्बाई जितनी ज्यादा होगी उसका Resistane भी उतना ज्यादा होगा इसलिए long distance के लिए resistance अधिक होने के कारण voltage drop भी अधिक होगा



इसलिए 11 kV की Generating power को transmit करेगे तो receiving end पर हमे voltage कम प्राप्त होगा

 

इसलिए transmission level पर voltage को high रखा जाता है। जब हम 11 kv पर transmission करेगे तो voltage का level कम होने के कारण current magnitude अधिक होगा जिसके कारण हमे thick conductors का उपयोग करना पड़ेगा 








जिसके कारण उसकी cost बढेगी इसलिए यदि voltage के level को बढ़ा देंगे तो current का magnitude कम होगा जिसके कारण thin conductors का उपयोग कर सकते है।

 

High voltage पर transmission करने पर transmission line मे power losses कम होगे और transmission line की effciency बढ़ेगी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.