किरचॉफ का द्वितीय नियम ( Kirchhaff's Second Law ) ( किरचॉफ का वोल्टता संबन्धी नियम )
किरचॉफ का द्वितीय नियम ( Kirchhaff's Second Law ) ( किरचॉफ का वोल्टता संबन्धी नियम )
किसी भी बन्द विद्युत परिपथ ( closed electric circuits ) में बहने वाली विद्युत धाराओं एवं उसके संगत प्रतिरोधों के गुणनफल उस परिपथ में लगाए गये वि ० वा ० बल ( e.m.f. ) का बीजीय योग शून्य होता है ।
दूसरे शब्दों किसी बन्द विद्युत परिपथ ( closed circuit ) में सभी वोल्टतापातो ( valuage drops एवं परिपथ में प्रयुक्त वि ० वा बल ( applied e.m.f) का बीजगणितीय योग शून्य होता है
अर्थात IR + Ir - E = 0
इस नियम को किरचॉफ का द्वितीय नियम अथवा किरचॉफ का वोल्टता संबन्धी नियम ( KVL ) कहते हैं । इस नियम द्वारा परिपथो को हल करने के लिए प्रयुक्त वोल्टता एवं वोल्टतापात का चिन्ह ( + ve अथवा - ve ) निर्धारित निम्न तरह से किया जाता है । परिषय में लगी बैटरी के emf का चिन्ह परिपथ को किसी भी शाखा ( branch ) मे बहने वाली धारा से स्वतन्त्र रहता है । परिपथ में लगे प्रत्येक ( आन्तरिक तथा बाह्य ) प्रतिरोधक मे धारा की दिशा में वोल्टता पात सदैव धनात्मक लिया जाता है और धारा के विपरीत दिशा में प्रतिरोधको में होने वाला वोल्टतापात ऋणात्मक लिया जाता है । यह EMF की ध्रुवता से मुक्त रहता है ।

Post a Comment