ऊर्जा - बैण्ड के आधार पर चालक , अचालक एवं अर्धचालकों का वर्गीकरण-
(Classification of Conductors , Insulators and Semiconductors on the basis of Energy - Band)
भिन्न - भिन्न तत्वों व यौगिको ( compounds ) के विद्युत चालन ( electrical conduction ) अभिलक्षणों की व्याख्या उनके चालन - बैण्ड व संयोजी - बैण्ड में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों द्वारा संग्रहीत ऊर्जा के पदों में की जा सकती है । तत्वो ( elements ) या यौगिकों के वे इलेक्ट्रान जो निम्न ऊर्जा - स्तरों या ऊर्जा - बैण्डों जो कि भरे ( filled ) होते हैं , में रहते है चालन की प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं निभाते हैं । इस प्रक्रिया में मात्र वे ही इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं जो मुक्त होते है ।
अचालक ( Insulators) :
अचालक वे पदार्थ होते है जिनके संयोजी इलेक्ट्रॉन अपने जनक परमाणु से दृढ़तापूर्वक बंधे रहते है । इन इलेक्ट्रॉनों को इनके नाभिक के आकर्षण से मुक्त कराने हेतु काफी प्रबल विद्युतीय क्षेत्र की आवश्यकता होती है । ऊर्जा बैण्ड धारणा के अनुसार अचालक वे पदार्थ होते हैं जिनके संयोजी - बैण्ड पूर्ण , तथा चालन बैण्ड रिक्त तथा निषिद्ध ऊर्जा - बैण्ड की चौड़ाई काफी अधिक होती हैं ।
चालक ( Conductors ) :
चालक वे पदार्थ होते हैं जिनमें विद्युत चालन हेतु पर्याप्त मात्रा में मुक्त इलेक्ट्रॉन उपलब्ध हों । ऊर्जा बैण्ड धारणा के अनुसार चालक वे पदार्थ होते हैं जिनके संयोजी - बैण्ड व चालन बैण्ड एक - दूसरे पर अध्यारोपित होते है अर्थात संयोजी - बैण्ड व चालन - बैण्ड के बीच स्थित निषिद्ध ऊर्जा बैण्ड की चौड़ाई लगभग नगण्य होती है ।
अर्धचालक (Semiconductor) :
एक अर्धचालक पदार्थ वह होता है जिसके विद्युतीय गुण ( electrical properties ) सुचालको तथा कुचालकों के माध्य होते है।जर्मेनियम ( Ge ) तथा सिलिकॉन ( Si) इन पदार्थों के सबसे चर्चित उदाहरण है ऊर्जा - बैण्ड धारणा के अनुसार कमरे के ताप पर अर्धचालक पदार्थ वे है जिनके चालन व संयोजी - बैण्ड आंशिक रूप से भरे हुए हों तथा जिनके मध्य का निषिद्ध ऊर्जा - बैण्ड काफी संकरा ( narrow ) लगभग 1eV की कोटि का हो जर्मेनियम के लिये यह 0.75ev तथा सिलिकॉन के लिए लगभग 1.12ev कि कोटि का होता है परम शून्य , ताप पर अर्धचालकों का चालन - बैण्ड पूर्णरूप से रिक्त होता है । अत : इस ताप पर एक अर्धचालक कुचालक की भाति व्यवहार करता है । परन्तु ताप बढ़ाने पर निषिद्ध ऊर्जा बैण्ड की चौड़ाई घटनी शुरू हो जाती है इस प्रकार संयोजी - बैण्ड के कुछ इलेक्ट्रॉन चालन - बैण्ड में पहुंच जाते हैं । जिससे अर्द्धचालक की चालकता बढ़ जाती है या दूसरे शब्दों में अर्धचालकों की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है । इस कारण ही अर्धचालकों का प्रतिरोध ताप गुणाक ( temperature co - efficient of resistance ) ऋणात्मक होता है ।

अर्धचालक के प्रकार -अर्धचालक दो प्रकार के होते है
1 - शुद्ध अथवा निजं अर्द्धचालक
( Intrinsic Semiconductors)
2- अशुद्ध अथवा बाहा अर्द्धचालक
( Extrinsic Semiconductors )
Post a Comment