kirchhoff's first law *किरचॉफ का प्रथम नियम ( किरचॉफ का धारा संबन्धी नियम )

किरचाफ का नियम ( Kirchhoff's Laws ) 

विद्युत सम्बन्धी जटिल परिपथ को हल करने के लिए किरचॉफ के नियमों का प्रयोग किया जाता है । किरचॉफ ( Gustav Robertkirchhoft's 1824-1887 ) ने ओम के नियम का विस्तार कर दो नियम बनाए । जिन्हें क्रमश : किरचॉफ के प्रथम एवं द्वितीय नियम के द्वारा जाना जाता है जो निम्नवत् है । 

किरचॉफ का प्रथम नियम ( किरचॉफ का धारा संबन्धी नियम ) ( Kirchhoff's First Law ) -
  • किसी भी विद्युत परिपक्ष के किसी नोड ( junction ) पर मिलने वाली समस्त धाराओं का बीजीय योग शून्य होता है ।
  • "The algebre sum of all currents meeting at any juction ( node ) in zero " . इस नियम को किरचॉफ का प्रथम नियम अथवा किरचॉफ का धारा संबन्धी ( KCL ) नियम भी कहते हैं
    Kirchhoff's circuit laws   kirchhoffh  Kirchhoff's Current Law, (KCL) - Junction Rule
    Kirchhoff's First Law
     
  • किसी भी नोट की तरफ आने वाली धाराओं का बीजगणितीय योग उस नोट से दूर जाने वाली धाराओं के बीजगणितीय योग  के बराबर होता है।अर्थात  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.